उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

27 अगस्त को अमेठी में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन करेंगी स्मृति ईरानी - वेटलैंड सर्वेक्षण पार्क

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 27 अगस्त को अमेठी में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन करेंगी.

etv bharat
स्मृति ईरानी

By

Published : Aug 25, 2022, 10:51 PM IST

अमेठी:सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 27 अगस्त को विकास का खजाना लेकर अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही हैं. जहां वे वेटलैंड सर्वेक्षण पार्क(Wetland Survey Park) सहित करोड़ों की जन कल्याण कारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगी. स्मृति ईरानी सड़क मार्ग से करीब साढ़े तीन बजे अमेठी पहुंचेगी. वे मुसाफिरखाना के शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करेंगी. वहीं, कादू नाला वेटलैंड सर्वेक्षण पार्क का शुभारंभ (Wetland Survey Park inaugurated) करेंगी. आम जनमानस के लिए यह पार्क बनाया गया है. इसमें कई सारी खूबियां है.

इसके बाद करीब 4:45 बजे सांसद स्मृति ईरानी जामो के सूखी बाजगढ़ पहुंचेगी. यहां पर वे गांव में कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी. इस दौरान वे आम जनमानस से मुलाकात भी करेंगी. यहां से निकलकर सांसद शाम 6 बजे मुंशीगंज एचएल गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी. दौरे के दूसरे दिन 28 अगस्त को सांसद स्मृति ईरानी अमेठी के रास्ते रायबरेली जाएंगी. जहां पर वे दिशा की बैठक में हिस्सा लेने के साथ क्रिप्टो रिलीफ कमान्ड सेन्टर का लोकार्पण करेंगी. सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सांसद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी.
यह भी पढ़ें:अमेठी में फेल हुआ स्कूलों का कायाकल्प मिशन, दूषित पानी पीने को मजबूर छात्र


सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है. प्रशासन सांसद स्मृति ईरानी के दौरे को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा है. वहीं सांसद स्मृति ईरानी के कार्यक्रम को लेकर उनके निजी सचिव विजय गुप्ता ने कहा की हर बार सांसद विकास का खजाना लेकर अमेठी आती हैं. इस बार भी वे कई योजनाओं और विकास कार्यों को अमेठी की जनता को सौंपेंगी.

यह भी पढ़ें:गोवा विधायक ने पीएम मोदी से की स्मृति ईरानी को बर्खास्त करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details