उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Rahul Visit Amethi: स्मृति ईरानी का राहुल पर निशाना, ट्वीट कर बोलीं- 'बस पर पैदल यात्रा करने वाले राहुलजी...' - स्मृति ईरानी ने फोड़ा ट्वीट बम

अमेठी दौरे के बाद से ही राहुल गांधी विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर ट्वीट करते लिखा कि, बस पर पैदल यात्रा करने वाले सज्जन को शायद मीडिया ने आग्रह किया है थोड़ा असलियत में पैदल चल लें ... उनसे अनुरोध है चलते चलते... ये भाई छत्तीसगढ़ से आएं है अमेठी, इनसे मिलने की कृपा करें.

स्मृति ईरानी का राहुल पर निशाना
स्मृति ईरानी का राहुल पर निशाना

By

Published : Dec 19, 2021, 12:26 PM IST

अमेठी:2019 में भगवामय हुई अमेठी में ढ़ाई साल बाद राहुल-राहुल की गूंज है. इस आवाज को सुनकर जगदीशपुर के रामलीला ग्राउंड पर राहुल गांधी बेहद ही खुश नजर हुए. उन्होंने अमेठी के लोगों से यहां कह डाला कि आप लोगों ने मुझे राजनीति सिखाई और मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं. उधर गांधी-नेहरु परिवार के किले को भेदने वाली केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को गांधी परिवार का अपने क्षेत्र में अभिनंदन खल रहा था वो तलाश में बैठी थीं और जैसे ही राहुल गांधी के खिलाफ उन्हें 25 सेकेंड का एक वीडियो हाथ लगा. फौरन उस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर राजनैतिक भड़ास निकाल ली.

राहुल गांधी के अमेठी दौरे के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. जनसभा करके राहुल और प्रियंका गांधी अमेठी से रायबरेली रवाना ही हुए थे कि उधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया.

स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बस पर पैदल यात्रा करने वाले सज्जन को शायद मीडिया ने आग्रह किया है थोड़ा असलियत में पैदल चल लें ... उनसे अनुरोध है चलते चलते... ये भाई छत्तीसगढ़ से आएं है अमेठी, इनसे मिलने की कृपा करें.

दरअसल, स्मृति ईरानी द्वारा ट्वीट किए वीडियो में दिख रहे सज्जन अपना नाम 'वीर कमल सहाय बता रहे हैं. वह स्वयं को छत्तीसगढ़ प्रदेश का निवासी बता रहे हैं. उन्होंने बताया है कि वे अमेठी राहुल गांधी से मिलने आए हैं. फिलहाल अभी मुलाकात नहीं हुई. इसके पहले भी चार बार दिल्ली मिलने पहुंचे थे. जहां 15 दिन रुकने के बाद भी उनकी मुलाकात राहुल गांधी से नहीं हुई. उन्हें कहा गया जाओ बुलाएंगे-जाओ बुलाएंगे, लेकिन नहीं बुलाया गया.य

इसे भी पढे़ं- राहुल गांधी को 29 महीने बाद आई अमेठी की याद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details