अमेठी:2019 में भगवामय हुई अमेठी में ढ़ाई साल बाद राहुल-राहुल की गूंज है. इस आवाज को सुनकर जगदीशपुर के रामलीला ग्राउंड पर राहुल गांधी बेहद ही खुश नजर हुए. उन्होंने अमेठी के लोगों से यहां कह डाला कि आप लोगों ने मुझे राजनीति सिखाई और मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं. उधर गांधी-नेहरु परिवार के किले को भेदने वाली केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को गांधी परिवार का अपने क्षेत्र में अभिनंदन खल रहा था वो तलाश में बैठी थीं और जैसे ही राहुल गांधी के खिलाफ उन्हें 25 सेकेंड का एक वीडियो हाथ लगा. फौरन उस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर राजनैतिक भड़ास निकाल ली.
राहुल गांधी के अमेठी दौरे के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. जनसभा करके राहुल और प्रियंका गांधी अमेठी से रायबरेली रवाना ही हुए थे कि उधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया.