उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: काफिला रोक स्मृति ईरानी ने घायल युवती को पहुंचाया अस्पताल

सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसिय दौरे पर अमेठी पहुंची हैं. इसी दौरान शनिवार को बरौलिया गांव पहुंची थीं. गांव से निकलते हुए उन्हें एक युवती स्ट्रेचर से ले जाती हुई दिखी. इसके बाद उन्होंने गाड़ी से उतरकर युवती को अपनी सुरक्षा में लगी एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.

स्मृति ईरानी ने युवती को पहुंचाया अस्पताल.

By

Published : Jun 23, 2019, 11:48 AM IST

अमेठी: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने शनिवार को एक बार फिर अमेठीवासियों के दिलों को छू लिया. बरौलिया गांव से निकलते समय रास्ते में एक युवती स्ट्रेचर पर जाती हुई उन्हें नजर आई. इसके बाद वह अपनी गाड़ी से उतरीं और सरकारी एंबुलेंस से उसे गौरीगंज जिला अस्पताल भेजा.

स्मृति ईरानी ने युवती को पहुंचाया अस्पताल.

क्या है मामला

  • गौरीगंज के कूड़ा निवासी भीम नारायण की पुत्री आरती का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था.
  • थोड़े समय के बाद उसे लकवा रोग भी हो गया, जिस वजह से वह अपने कदमों से चलने में लाचार थी.
  • परिजन उसे ट्राई साइकिल स्ट्रेचर पर बैठाकर इलाज के लिए जा रहे थे.
  • इसी दौरान स्मृति ईरानी का काफिला बरौलिया गांव से निकला.
  • स्ट्रेचर से जा रही महिला को उन्होंने अपनी सुरक्षा में लगी एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details