उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी ने दी अमेठी के लोगों को सौगात, 300 लोगों को निःशुल्क आंखों के इलाज के लिए भेजा चित्रकूट

उत्तर प्रदेश के अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के प्रयासों से श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवं उत्थान सेवा संस्थान द्वारा जिले की गरीब असहाय जनता को नेत्र ज्योति तीर्थ यात्रा कराई जा रही है.

नेत्र ज्योति तीर्थ यात्रा

By

Published : Sep 23, 2019, 8:27 PM IST

अमेठी : केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रयासों से श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवं उत्थान सेवा संस्थान द्वारा जनपद की गरीब असहाय जनता को नेत्र ज्योति तीर्थ यात्रा कराई जा रही है. जिसमें अमेठी की गरीब जनता का निःशुल्क आंखों का इलाज चित्रकूट में कराया जाएगा. इसी के साथ उनको निशुल्क दवाएं, ऑपरेशन, आना-जाना, रहना-खाना तथा ऑपरेशन के उपरांत प्रमुख स्थलों पर तीर्थाटन भी कराया जाएगा.

स्मृति ईरानी ने दी अमेठी के लोगों को सौगात.

स्मृति ईरानी ने दी अमेठी के लोगों को सौगात -

  • जिले के करीब 300 लोगों को मुफ्त इलाज ऑपरेशन चिकित्सा सुविधा के लिए चित्रकूट धाम ले जाया गया.
  • जहां पर उनका आंखों का इलाज, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, निशुल्क जांच, दवाइयां की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
  • ऑपरेशन के पश्चात इन लोगों को चित्रकूट धाम का दर्शन भी कराया जाएगा.
  • सोमवार को अमेठी के विभिन्न स्थानों से पांच बसें रवाना की गई है.
  • इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
  • इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्ता भी मौजूद रहे.
  • 26 सितंबर 2019 को इनको वापस इनके घर पहुंचाया जाएगा.
  • यह सेवा अमेठी सांसद की तरफ से पूरी तरह निःशुल्क है.

इसे भी पढ़ें -सहारनपुर में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को कोसा

सबसे पहले इसके लिए मैं लोकप्रिय सांसद माननीय दीदी स्मृति ईरानी जी को इस पहल के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा. उनसे जो उम्मीद अमेठी की जनता को थी, वह देखने को मिल रही है.
- सुरेश पासी, राज्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details