उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी : मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र को स्मृति ईरानी ने दिए एक करोड़ रुपये - अमेठी की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र को कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए सांसद निधि से एक करोड़ रुपए जारी किए हैं.

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए
मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र को स्मृति ईरानी ने दिए एक करोड़ रुपए

By

Published : Mar 24, 2020, 7:05 PM IST

अमेठी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है. केंद्र और प्रदेश सरकारें इसे रोकने के लिए लगातार प्रत्येक जिले को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं.

केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को अमेठी डीएम अरुण कुमार को लिखे पत्र में कहा कि जिले के लिए आवश्यक और उपयोगी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी वस्तुओं के प्रबंध के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये जारी कर रही हूं.

इसके अलावा स्मृति ईरानी ने एक ऑडियो के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए डीएम के निर्देशों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी को कोई भी परेशानी होती है तो जिले के कंट्रोल रूम नंबर पर फोन करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details