अमेठी:केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी दौरे के चौथे दिन रविवार को संगठन के मंडल अध्यक्षों के आवास पर उनसे मुलाकात करेंगी. मुलाकात कर वो चुनाव की रणनीति तय करेंगी.
अमेठी: मंडल अध्यक्षों से मुलाकात कर चुनावी रणनीति तय करेंगी स्मृति ईरानी - bjp
अमेठी से प्रत्याशी स्मृति ईरानी अमेठी दौरे के चौथे दिन संगठन के मंडल अध्यक्षों के आवास पर उनसे मुलाकात करेंगी. मुलाकात कर चुनाव की रणनीति तय करेंगी. स्मृति ईरानी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमेठी के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
बता दें कि, स्मृति ईरानी अमेठी से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमेठी के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. 2014 की लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं. हालांकि यहां उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था. इस बार के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी कोई मौका गंवाना नहीं चाहती हैं. स्मृति ईरानी चार अप्रैल से अमेठी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई सभाओं को सम्बोधित किया है. वहीं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से उनके आवास पर मिलने का क्रम जारी है.
मंडल अध्यक्षों में अभिनव प्रताप सिंह, मंजीत सोनकर, अमर सिंह, जगत बहादुर सिंह, श्याम मूर्ति यादव, जसकरण सिंह, राजेन्द्र तिवारी, केपी सिंह, घिसन मिश्रा, संजय सिंह, त्रियुगीनारायण त्रिपाठी, विपिन शुक्ल, पवन ओझा, महेंद्र सिंह और जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, अनुग्रह नारायण मिश्रा के आवास पर स्मृति ईरानी मुलाकात कर चुनाव की रणनीति तय करेंगी.