उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: स्मृति ईरानी ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्मृति ईरानी शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंची. दीपावाली के एक दिन बाद ही परिवार में रहने वाले एक शुभम नाम के लड़के की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके चलते सांसद पीड़ित परिवार से सांत्वना देने पहुंचीं थी.

स्मृति ईरानी ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात.

By

Published : Oct 31, 2019, 5:05 PM IST

अमेठी: केंद्रीय मंत्री और जिले की सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड पहुंचीं. यहां दीपावली के अगले दिन पटाखा जलाते समय रोड एक्सीडेंट के शिकार हुए शुभम अग्रहरि के घर जाकर उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें संतावना दी. साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द पकड़े का आश्वासन दिया.

स्मृति ईरानी ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात.
  • आपको बता दें कि दीपावली के अगले दिन अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड पर कुछ लोग बीच सड़क पर पटाखे जला रहे थे.
  • इसी बीच एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने सड़क के किनारे खड़े शुभम को टक्कर मार दी.
  • घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया था.
  • घायल शुभम को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने शुभम की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था.
  • ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय बीच रास्ते मे शुभम की मौत हो गई थी.

मृतक के चाचा अनूप अग्रहरि ने कहा कि हमने स्मृति ईरानी से मांग की है कि हत्यारा पकड़ा जाए, उसको सख्त से सख्त सजा मिले. उन्होंने बताया कि स्मृति ईरानी ने एसओ से कहा है कि हत्यारे को पकड़ा जाए. हमें स्मृति ईरानी पर विश्वास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details