अमेठी: कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने लॉकडाउन में मदद के लिए एक बार फिर हाथ बढ़ाया है. इस बार स्मृति ने पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ ही पुलिस, पत्रकार, किसान, मजदूर और ऐसे लोग जो किसी भी कारण घर से बाहर निकलकर अपना काम कर रहे हैं, उन सब के लिए भारी मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क और गमछे की व्यवस्था करवाई है.
जरूरतमदों को अनाज और दैनिक उपयोग के सामान के बाद स्मृति ने बचाव के संसाधन गांव-गांव और घर-घर पहुंचाने के लिए इस बार उत्थान सेवा संस्थान के साथ ही भाजपा संगठन के लोगों को भी जिम्मेदारी सौंपी है. अमेठी सांसद के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी को अपने संसदीय क्षेत्र के हर एक व्यक्ति की चिंता है. संकट की इस घड़ी में दीदी ने खेतों में काम करने वाले किसानों और मजदूर भाइयों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की है.
पुलिस, पत्रकार और अन्य के लिए मास्क वितरण
पुलिस, पत्रकार और दूसरे ऐसे कर्मयोगियों के लिए फिर से मास्क, सैनिटाइजर और गमछा भेजा है, जो अपने कर्म पथ पर लगातार डटे हुए हैं. उहोंने कहा कि दीदी ने सभी के लिए बचाव के जरूरी संसाधन भेजे हैं. संसदीय क्षेत्र के सभी 23 मंडल अध्यक्षों को खेत और खलिहान में काम करने वाले जरूरतमंदों को मुहैया कराने के लिए अलग से चार-चार सौ मास्क, दो-दो सौ सैनिटाइजर दिया जा रहा है.