अमेठी: स्मृति ईरानी ने बच्चों को कराया अन्नप्राशन, लेखपालों को बांटे लैपटॉप
अमेठी दौरे के दूसरे दिन स्मृति ईरानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने बच्चों को अन्नप्राशन कराया, नव विवाहितों की गोद भराई कराई और 250 लैपटॉप लेखपालों को बांटे.
स्मृति ईरानी.
अमेठी: सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे के दूसरे दिन जिला मुख्यालय गौरीगंज के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं बैठक करने के बाद स्मृति ईरानी ने कलेक्ट्रेट परिसर में 11 बच्चों को अन्नप्राशन कराया, 25 नव विवाहितों की गोद भराई कराई, 30 ट्रायसाईकल और 250 लैपटॉप लेखपालों को वितरित किया.
- सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता को धन्यवाद ज्ञापन किया.
- उन्होंने 11 बच्चों का आईसीडीएस के माध्यम से अन्नप्राशन कराया.
- स्मृति ईरानी ने लेखपालों को लैपटॉप का वितरण किया.
- उन्होंने कहा कि स्कूल से लेकर अस्पताल तक सड़क, शिक्षा, महिला सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक हुई.
- उन्होंने कहा प्रदेश का प्रशासन 24 घण्टे जनता की सेवा में समर्मित है.