अमेठी: कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने लॉकडाउन के दौरान गांव-गांव राहत सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया है. सांसद ने जिला प्रशासन से ऐसे लोगों की सूची मांगकर उन सभी को राशन, सब्जी व दैनिक उपयोग के सामान मुहैया कराने का निर्णय लिया है, जिन्हें अभी तक किसी अन्य माध्यम से मदद नहीं मिली है.
स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए मोदी किट के नाम से एक थैला बनवाया है, जिसमें पांच किग्रा. चावल, पांच किग्रा. आटा, एक किग्रा. दाल, ढाई किग्रा आलू, 200 ग्राम तेल, 50 ग्राम सब्जी मसाला, 50 ग्राम हल्दी पाउडर के साथ ही एक किग्रा. नमक रखा गया है.
सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद की पहल पर उत्थान सेवा संस्थान के लोगों ने गांव-गांव राशन का सामान वितरण शुरू कर दिया है. ऐसे परिवारों को तत्काल राशन, सब्जी व दैनिक उपयोग का सामान पहुंचाया जा रहा है, जिन्हें वाकई इसकी जरूरत है.
घर-घर मोदी किट के माध्यम से मदद पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है. पहले दिन अमेठी ब्लॉक में 28 परिवारों को मोदी राहत किट मुहैया करवाई गई है. संग्रामपुर ब्लॉक के गांवों में 22 परिवार व भेटुआ ब्लॉक के गांवों में 26 परिवारों तक मोदी राहत किट पहुंचाई गई.
इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि गरीबों को मदद पहुंचाने का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा. साथ ही कहा कि किसी को भी घबराने व परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है. सभी लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.