उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना प्रोटोकाॅल अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप - दिवंगत मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला

कोरोना की इस दूसरी महामारी में जहां लोग घर से बाहर तक निकलने में परहेज कर रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिना किसी पूर्व सूचना के अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच गईं. सबसे पहले उन्होंने बाजार शुक्ल के पूरे रग्घू शुक्ल स्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर जाकर मुलाकात की.

बिना प्रोटोकाॅल अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप
बिना प्रोटोकाॅल अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप

By

Published : May 28, 2021, 4:31 PM IST

Updated : May 28, 2021, 7:12 PM IST

अमेठी :जिले में शुक्रवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिना किसी पूर्व सूचना के अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच गईं. बिना प्रोटोकॉल के स्मृति का आना चर्चा का विषय बना हुआ है.

बिना प्रोटोकाॅल अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी

अमेठी पहुंचकर स्मृति ईरानी भाजपा जिला उपाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं के घर गईं. उनके परिजनों से भी मुलाकात की जिन्होंने पिछले दिनों कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गवां दी थी.

बिना प्रोटोकाॅल अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी

इस दौरान उन्होंने जगदीशपुर ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को बेहतर सुविधा दिलाने के निर्देश दिए. इस दौरान डीएम, एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे.

बिना प्रोटोकाॅल अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी

यह भी पढ़ें :दिवंगत विधायक के परिजनों को सांत्वना देने रायबरेली पहुंची स्मृति ईरानी

भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से की मुलाकात

कोरोना की इस दूसरी महामारी में जहां लोग घर से बाहर तक निकलने में परहेज कर रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिना किसी पूर्व सूचना के अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच गईं. सबसे पहले उन्होंने बाजार शुक्ल के पूरे रग्घू शुक्ल स्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर जाकर मुलाकात की.

बिना प्रोटोकाॅल अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी

वहां से निकलने के बाद वे इसी ब्लाॅक के ब्रह्मचारी कुटी गांव पहुंची. यहां संघ के दिवंगत मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार वालों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

बिना प्रोटोकाॅल अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी

यहां से निकलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने जगदीशपुर ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अल्ट्रासाउंड समेत कई चिकित्सीय उपकरण खरीदने का निर्देश आलाधिकारियों को दिए. इस दौरान डीएम अरुण कुमार, एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ अंकुर लाठर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

बिना प्रोटोकाॅल अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी

इससे पहले भी बिना पूर्व प्रोटोकॉल पहुंची थी स्मृति

बता दें कि इससे पहले 8 मई को भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिना किसी पूर्व प्रोटोकॉल के अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची थीं. यहां पहुंचकर उन्होंने सलोन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दिवंगत दल बहादुर कोरी के परिजनों को सांत्वना दी थी.

बिना प्रोटोकाॅल अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी

अमेठी लोकसभा के सलोन विधायक दलबहादुर कोरी का कोरोना से निधन हो गया था. इसके बाद अगले ही दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति बिना किसी पूर्व प्रोटोकॉल के रायबरेली पहुंच गईं. विधायक के पैतृक निवास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए खुद केंद्रीय मंत्री भी भावुक हो गई थी.

Last Updated : May 28, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details