अमेठीः जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा के कुशल निर्देशन में माह जुलाई 2019 में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जनपद अमेठी को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है. जिले को प्रथम स्थान मिलने पर स्मृति ईरानी ने डीएम और उनकी टीम को टि्वटर के माध्यम से बधाई दी है.
अमेठीः स्मृति ईरानी ने अमेठी के डीएम को दी बधाई
केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने IGRS के तहत समस्याओं के निस्तारण में जिले को प्रथम स्थान मिलने पर टि्वटर के माध्यम से बधाई दी है. स्मृति ईरानी ने टि्वटर पर लिखा इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी श्री एंव उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं.
इसे भी पढ़ेंः- सामूहिक विवाह में DM ने सभी दंपति को पायल और बिछिया देकर दिया आशीर्वाद
15831 शिकायतों का किया गया निस्तारण
31 दिसंबर 2018 के पश्चात जनसुनवाई पोर्टल पर 17007 संदर्भ प्राप्त हुए हैं, जिसके सापेक्ष अधिकारियों द्वारा 15831 संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया है. शेष 1176 सन्दर्भ समय-सीमा के अंदर लंबित हैं. जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा के प्रयास ने अभूतपूर्व सफलता दिलाई है. डीएम द्वारा प्रतिदिन जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जा रही है. जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई पोर्टल में दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने की जिम्मेदारी दी गई है.