अमेठी:केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे. स्मृति ईरानी ने मुख्यालय गौरीगंज के चौहानापुर में 31 करोड़ 72 लाख रुपये की सात परियोजनाओं का लोकार्पण और चार परियोजनाओं का शिलान्यास किया. स्मृति ईरानी ने चौहनापुर में शिलान्यास करने से पहले दरपीपुर गांव में नंद घर का लोकार्पण और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया.
राहुल पर स्मृति ईरानी ने साधा निशाना-
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि वह कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार से असहमत हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर स्मृति ईरानी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. पाकिस्तान या कोई दूसरा देश इसमें दखल नहीं दे सकता. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर स्मृति ईरानी ने कहा कि संसद हो या सड़क कांग्रेस पार्टी से यही अपील है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के नागरिक चाहते है कि मोदी के नेतृत्व में विकास घर-घर पहुंचे. अलगाववादी की आग राहुल गांधी न लगाए यही देश के लिए बेहतर होगा.