अमेठी: जिले में कैम्प लगाकर कल्याण मैरिज लॉन में 60 व्यक्तियों के सैम्पल 4 अगस्त को कलेक्ट किया गया था. जिनकी रिपोर्ट 6 अगस्त को देर शाम आई. जिसके बाद से लगातार प्रशासन इन्हें ढूंढने का प्रयास कर रहा है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए छह लोगों ने जांच में अपना पता व मोबाइल नंबर गलत दिया था.
अमेठी में छह कोरोना पॉजिटिव मरीज लापता - अमेठी कोविड-19 समाचार
उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोरोना जांच में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. गलत नाम, पता और मोबाइल नंबर देने की वजह से प्रशासन उनकी पहचान नहीं कर पा रहा है.
विधायक ने की अपील
गौरीगंज के विधायक राकेश सिंह ने अपील करते हुए कहा कि सम्मानित व्यापारियों की कोरोना की जांच कल्याण मैरिज लॉन में कैंप लगाकर करवाई गई थी. जिसमें बहुत से व्यापारियों ने अपनी जांच करवाई थी. उसमें से छह ऐसे लोग पॉजिटिव आए हैं, जिन्होंने अपना नाम, फोन नंबर, पता गलत दिया है. जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही और उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. वह अपने परिवार के लिए और समाज के लिए खतरा बन रहे हैं. विधायक ने व्यापारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह सामने आएं, मैं उनको भरोसा और विश्वास दिलाता हूं कि उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी. बस वह समाज को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें. मैं उनसे प्रार्थना और निवेदन करता हूं.
घर-घर जाकर करेंगे जांच
मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि गौरीगंज में वार्ड नंबर-18 में 50-60 लोगों की सैंपलिंग कराई गई थी. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 5 पुरुष और एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन उन लोगों ने जांच के फार्म में अपना मोबाइल नंबर और एड्रेस गलत डाला है. जिसकी वजह से उनको ढूंढना संभव नहीं हो पा रहा है. आज हम लोगों ने वार्ड नंबर-18 में 4 स्पेशल टीम, डॉक्टर, आशा और एनम के साथ लगा दिया है. यह हर घर-घर जाकर हर व्यक्ति की डिटेल जांच करेंगी, जिससे पता चल जाए कि कौन-कौन पॉजिटिव है फिर हम उसी हिसाब से उसका उपचार करा देंगे.