उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनाथ सिंह ने अमेठी में लोगों से पूछा, '15 साल से राहुल को कैसे झेल रहे आप' - विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन

अमेठी के गौरीगंज जिला मुख्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.

अमेठी में जनसभा को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

By

Published : Mar 29, 2019, 8:14 PM IST

अमेठी: गौरीगंज जिला मुख्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में भाग लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा कि अमेठी की जनता 15 साल से ऐसे व्यक्ति को कैसे झेल रही है, जो खुद लोकसभा में खड़े होकर अपने आप को पप्पू-पप्पू कहते हैं.

2019 लोकसभा चुनाव के रण में भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर के साथ चुनावी मैदान में उतर आई है. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्येक इकाई और संगठन अपने स्तर पर सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के गौरीगंज जिला मुख्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया.

अमेठी में जनसभा को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

आयोजन में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं समझ में आ रहा है कि यहां की जनता 15 साल से ऐसे व्यक्ति को कैसे झेल रही है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि 15 साल हो गए, लेकिन यहां की जनता नहीं समझ पाई जो वह खुद समझ गए. तभी लोकसभा में खड़े होकर अपने आप को पप्पू-पप्पू कहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details