उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहां को पुलिस से नहीं, योगी से है न्याय की उम्मीद

अमेठी में शाहजहां की पुत्री अपनी 5 साल की बेटी के साथ घर से बाहर कुछ सामान लेने निकली लेकिन वापस नहीं आई. पिता गुलाम मोहम्मद ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, मां शाहजहां का आरोप है कि पुलिस मदद नहीं कर रही है.

शाहजहां को पुलिस से नहीं, योगी से है न्याय की उम्मीद
शाहजहां को पुलिस से नहीं, योगी से है न्याय की उम्मीद

By

Published : Dec 8, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 7:31 PM IST

अमेठी.अपने बच्चे संग घर से निकली युवती का एक माह में भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. पीड़ित परिजन थाने का चक्कर लगाते-लगाते थक गए. उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा. पुलिस से निराश पीड़ित मां शाहजहां ने अब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.

जिले के कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अशरफ गढ़ निवासी गुलाम मोहम्मद और शाहजहां की पुत्री 12 नवंबर को अपने 5 साल के बच्चे के साथ घर का जरूरी सामान लाने बाजार गई थी. जब देर तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी प्रयास के बाद उसका कोई पता नहीं चला.

परिजनों ने कमरौली थाने में पुलिस से शिकायत की. काफी मिन्नतों के बाद पिता गुलाम मोहम्मद की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया. वहीं आज पुत्री को गायब हुए लगभग एक माह हो चुका है लेकिन पुलिस गायब बेटी का सुराग लगाने में फेल साबित हुई है.

शाहजहां को पुलिस से नहीं, योगी से है न्याय की उम्मीद

यह भी पढ़ें :सोनभद्र: एक महीने पहले लापता हुई महिला का मिला कंकाल, परिजनों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

परिजनों का आरोप है कि सुबह शाम वे लोग थाने का चक्कर लगा रहे हैं. पुलिस वाले कहते हैं कल आओ, परसों आओ. वे लोग थाने जा-जाकर थक चुके हैं. वहीं, बार-बार थाने जाने पर पुलिस कहती है कि लड़की बालिग है. कहीं गई होगी. उसमें वे लोग क्या कर सकते हैं.

ऐसे में परिजनों का अब पुलिस से विश्वास उठ चुका है. थक हारकर परिजनों ने अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित मां शाहजहां ने बताया कि पिछली 12 तारीख को उसकी बिटिया 5 साल के बच्चे के साथ घर से निकली थी.

जब देर तक वापस नहीं आई तो उन लोगों ने उसे काफी ढूंढने का प्रयास किया. कोई पता न चलने पर थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस अब बार-बार दौड़ा रही है. कहती है कि वह बालिक है. उसमें वे लोग कुछ नहीं कर सकते.

कहा कि अब उन्हें योगी और मोदी पर ही भरोसा है. पूरे मामले में सीओ मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव ने बताया कि कार्यवाही की जा रही है. जल्दी ही लड़की बरामद कर ली जाएगी.

Last Updated : Dec 8, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details