अमेठी : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया. अमेठी की मुसाफिरखाना विकासखंड के मदरसा दारुल उलूम गौसिया तेगिया रसूलाबाद की सीनियर सेकेंडरी अरबी (आलिम) की छात्रा शबनूर बानो ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है. छात्रा शबनूर बानो ने कठिन परिश्रम से 96.80 फीसदी अंक लाकर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. प्रदेश में दूसरा स्थान पाने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.
UP मदरसा बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2020 : अमेठी की शबनूर बानो को मिला प्रदेश में दूसरा स्थान - up madarsa board result 2020
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया. जिसमें अमेठी जिले की रहने वाली छात्रा शबनूर बानो को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है. छात्रा शबनूर बानो ने कठिन परिश्रम से इस परीक्षा में 96.80 फीसदी अंक लाकर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
![UP मदरसा बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2020 : अमेठी की शबनूर बानो को मिला प्रदेश में दूसरा स्थान amethi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:39:47:1593680987-up-ame-02-shabnoor-bano-from-amethi-got-second-rank-in-madarsa-board-exam-dry-upc10130-02072020135306-0207f-1593678186-394.jpg)
छात्रा शबनूर बानो का कहना है कि इस परिणाम में हमारे माता-पिता के साथ गुरुजनों का भी आशीर्वाद प्राप्त है. कड़ी मेहनत ही परिणाम का फल होता है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए हौसला बुलन्द रखना चाहिए. शबनूर ने बताया कि उसका सपना है कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करें. शबनूर के पिता सईद एक किसान हैं, उन्होंने अपने बेटी को पढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया. वहीं प्रदेश में दूसरा स्थान पाने पर स्थानीय लोग सहित सभी रिश्तेदार बधाईयां दे रहे हैं.
मदरसा के प्रधानाचार्य नूरुल हसन नूरी, मैनेजर जुबैर खां, अध्यक्ष इरशाद हुसैन व समाजसेवी जीशान हुसैन व मुन्ना ने शबनूर को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा में 81.99 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. ये परीक्षाएं 7 मार्च से 15 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.