उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: 7 व्यक्ति पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 132 - अमेठी में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शनिवार को सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया. ये सभी संक्रमित व्यक्ति अहमदाबाद और दिल्ली से वापस आए हुए थे. वहीं प्रशासन ने सभी संक्रमित व्यक्तियों को L-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करवा दिया है.

सात लोग मिले कोरोना पॉजिटिव.
सात लोग मिले कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : May 31, 2020, 5:07 PM IST

अमेठी:जनपद में बीते 24 घंटे में 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. जिले में अब तक कुल 132 लोग संक्रमित पाए जा चुके है,जिसमें से 104 केस एक्टिव हैं.

सात व्यक्ति पाए गए कोरोना पॉजिटिव
जनपद में 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया. ये सभी संक्रमित मरीज अहमदाबाद और दिल्ली से आए हुए हैं. इन संक्रमितों की संख्या में अमेठी पुलिस का एक जवान भी शामिल है. अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि यह सिपाही जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित फायर स्टेशन में क्वारंटाइन था. जिले के गौरीगंज में चार, अमेठी, बहादुरपुर और जामो ब्लॉक में एक-एक केस पाए गए हैं. वहीं 28 लोग अब तक स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं.

शनिवार शाम पॉजिटिव मिले सभी लोगों को एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के तैयारी की जा रही है. वहीं बीते शुक्रवार को जनपद में एक साथ 36 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इतनी तेजी से पैर पसार रहे कोरोना को मात देना प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details