अमेठी: कोरोना के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए संकल्प फाउंडेशन आगे आया है. ट्रस्ट ने अमेठी में कई जगहों पर न केवल साबुन और मास्क वितरित किए बल्कि इसके साथ ही लंच पैकेट और पानी की बोतल का भी वितरण किया.
संकल्प फाउंडेशन की सराहनीय पहल
ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल सिंह ने अपने साथियों के साथ गरीब, असहाय तबके के लोगों को साबुन वितरित किए. साथ ही ट्रस्ट रोजाना लंच पैकेट्स व पानी की बोतल के वितरण का जिम्मा भी संभाला है. इस पुनीत कार्य में अवधेश सिंह, रवि मौर्या, बृजेश तिवारी, शिवम अग्रहरि का सहयोग योगदान मिल रहा है.