उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: लॉकडाउन में हो रही है परेशानी तो संकल्प फाउंडेशन ट्रस्ट के इन नम्बरों पर करें संपर्क - coronavirus latest news

देश में लॉकडाउन के बाद गरीब, मजदूरों के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में संकल्प फाउंडेशन आगे आया है. यूपी के जिले अमेठी में फाउंडेशन ने गरीबों को मास्क, साबुन और खाने पैकेट वितरित किए हैं.

अमेठी ताजा समाचार
फाउंडेशन ने गरीबों को मास्क, साबुन और खाने पैकेट वितरित किए

By

Published : Apr 2, 2020, 2:49 PM IST

अमेठी: कोरोना के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए संकल्प फाउंडेशन आगे आया है. ट्रस्ट ने अमेठी में कई जगहों पर न केवल साबुन और मास्क वितरित किए बल्कि इसके साथ ही लंच पैकेट और पानी की बोतल का भी वितरण किया.

संकल्प फाउंडेशन की सराहनीय पहल
ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल सिंह ने अपने साथियों के साथ गरीब, असहाय तबके के लोगों को साबुन वितरित किए. साथ ही ट्रस्ट रोजाना लंच पैकेट्स व पानी की बोतल के वितरण का जिम्मा भी संभाला है. इस पुनीत कार्य में अवधेश सिंह, रवि मौर्या, बृजेश तिवारी, शिवम अग्रहरि का सहयोग योगदान मिल रहा है.

फाउंडेशन ने गरीबों को मास्क, साबुन और खाने पैकेट वितरित किए

इसे भी पढ़ें:मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा, लोगों ने घरों में की मां दुर्गा की पूजा

इन नम्बरों पर कर सकते हैं सम्पर्क
यही नहीं, संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने अमेठी में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए 8299177677, 8840406037, 9565118052 इन नम्बरों को साझा किया है. राहुल सिंह ने बताया कि अमेठी के लोग किसी भी प्रकार की परेशानी में इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही कहा कि कॉल करने वाले की हर संभव मदद की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details