उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए शुरू किया सत्याग्रह आंदोलन, जानिए क्यों बंद किया गया? - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

कुछ दिनों पहले एक महिला की संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में मौत हो गई थी. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. इस मामले को मामले को डिप्टी सीएम ने गंभीरता से लेते हुए अस्पताल पर ताला लगाने का निर्देश दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 7:36 PM IST

कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने दी जानाकरी

अमेठी: संजय गांधी अस्पताल की बहाली को लेकर कांग्रेस ने आरपार का बिगुल फूंक दिया है. सीएमओ कार्यालय में दीपक सिंह के नेतृत्व में सत्याग्रह आंदोलन शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने सरकार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी ने अस्पताल को बंद करवाकर क्या सौगात दी है?

संजय गांधी अस्पताल मुंशी गंज के लाइसेंस की बहाली को लेकर सोमवार से शुरू हुए सत्याग्रह आंदोलन को लीड कर कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि ' संजय गांधी अस्पताल को ईर्ष्या की वजह से बंद किया गया है. ताकत और सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग किया गया है. संजय गांधी अस्पताल की बहाली को लेकर हम लोग सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे हैं. हम सरकार से सवाल पूछने के लिए बैठे हैं. सांसद स्मृति ईरानी से हम सवाल पूछ रहे हैं कि जब नीति आयोग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य सूचनांक में सबसे फिसड्डी उत्तर प्रदेश है. वहीं, उत्तर प्रदेश के अमेठी में संजय गांधी अस्पताल सालाना डेढ़ करोड़ का घाटा सहते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अच्छा इलाज दे रहा था. उसे बंद करके अमेठी के लिए क्या सौगात दी गई है'?

इसे भी पढ़े-संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित होने पर नाराज हुए वरुण गांधी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा कि 'हम कांग्रेस के लोग हैं, नफरत के खिलाफ ईर्ष्या के खिलाफ सत्याग्रह के मार्ग पर बैठे हैं. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि 'आपने संजय गांधी अस्पताल बंद कर दिया. सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं ठीक नहीं की. अस्पताल में पीएससी, सीएससी पर डॉक्टर नहीं है. दवाइयां और जांच नहीं है. जांच करने वाले यंत्र नहीं हैं. ऐसे में संजय गांधी अस्पताल को बंद कर दिया है. हम लोग महात्मा गांधी के मार्ग पर संजय गांधी अस्पताल बहाल किए जाने तक सत्याग्रह आंदोलन पर डटे हैं'. उन्होंने कहा कि 'सारी पार्टियों के लोग सभी सामाजिक संगठन के लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ आंदोलन में शामिल हुए हैं. हम लोग आज से आंदोलन की शुरुआत किए हैं. जब तक अमेठी में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस बहाल नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन अनावरत चलता रहेगाट.

आपको बता दें कि विगत दिनों संजय गांधी अस्पताल में एक महिला इलाज के लिए आई थी. जहां उसकी तबियत खराब होने पर स्थित बिगड़ गई थी. इसके बाद उसकी मौत हो गई थी. जिसे परिजनों ने इलाज में लापरवाही बताकर प्रदर्शन किया था. मामले को डिप्टी सीएम ने गंभीरता से लेते हुए अस्पताल पर ताला लगाने का निर्देश दिया था. अब अस्पताल का लाइसेंस निलंबित है, जिसे लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़े-अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, प्रदर्शन, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details