अमेठी:खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश यादव बुधवार को समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोबारा सत्ता में आना मुंगेरीलाल के सपने देखने जैसा है. अखिलेश यादव ने जनता का विश्वास खो दिया है. अब उनके झांसे में जनता नहीं आने वाली है.
एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी पहुंचे खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के झांसे में अब जनता नहीं आने वाली है. पिछले चुनावों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक के हुए चुनाव में जनता ने यह दिखा दिया है कि अखिलेश यादव कितना सच बोलते हैं. इस तरीके की टिप्पणी व बयान से अखिलेश यादव केवल हंसी के पात्र बनते हैं. उनको विकास देखना हो तो एक्सप्रेस वे को देखें. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 5 एक्सप्रेसवे दिया है. उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि करोना काल में हमारी सरकार ने उचित प्रबंधन करते हुए हर जिले में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि उनकी सरकार में ऑक्सीजन की व्यवस्था थी क्या. वोट की राजनीति के लिए वे कितने हद तक गिर सकते हैं. इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि जिस वैक्सीन को बीजेपी का वैक्सीन बताया. यदि जनता उनकी बात मान लेती और वैक्सीन ना लगवाती तो क्या हश्र होता. परंतु जनता समझदार है. जनता अखिलेश यादव के कहने में नहीं आने वाली है. उनकी बातों को जनता हंसी में लेती है.