उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश ने CM Yogi को बताया कंजूस, कहा- सड़क बनवाते नहीं और टकराने के लिए छोड़ रखे हैं सांड - पूर्व मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के अमेठी पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई गंभीर आरोप लगाए. सड़क की खस्ताहालत पर बताया कि क्यों सड़कें नहीं बन पा रहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 8:18 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 9:38 PM IST

अमेठी में भाजपा सरकार पर बरसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

अमेठी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत अन्य सपा नेताओं को निर्दोष बताते हुए प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. कहा कि गायत्री प्रजापति और उनके परिवार के साथ अन्याय हुआ है. हमें उम्मीद है कि न्यायालय से उनको न्याय मिलेगा. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग और उनकी सरकार ने ना जाने ऐसे कितने लोगों को साजिश के तहत फंसाया है.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को अमेठी में आयोजित कार्यक्रम में शमिल होने आए थे. यहां मीडिया से बात में उन्होंने जेल में बंद रमाकांत यादव, दीपक, मोहम्मद आजम खान का नाम लेते हुए कहा कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता रणनीति बनाकर साजिश के तहत फंसा रहे हैं. गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल एक सड़क के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को बजट देना चाहिए. बजट के सापेक्ष 30 परसेंट ही खर्च हुआ है. बाकी पैसा पड़ा हुआ है. मुझे लगता है यह मुख्यमंत्री कंजूस हैं. किसी को पैसा नहीं देना चाहते हैं. इसीलिए सड़के नहीं बन पा रही हैं. इतना बड़ा प्रदेश है, पैसा खर्च किया जाए तो अच्छी सड़कें बन जाएं.

लोकसभा चुनाव 2024 गठबंधन के साथ लड़ेगी सपाः मुख्यमंत्री की तरफ संकेत करते हुए कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि अच्छी सड़कें बनें, जनता अच्छी सड़कों पर चले. इसीलिए उन्होंने सांड छोड़ दिया है, जाओ टकरा जाओ. आगामी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी 80 की 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन के सवाल पर कहा कि जिनसे गठबंधन है, पार्टी उन्हीं के साथ चुनाव लड़ेगी.

सपा सरकार के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय गंगाजल से क्यों धोया गयाःरामचरितमानस के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम रामचरितमानस के विरोध में नहीं हैं. हमने सदन में भी इस बात को कहा है. कुछ चीजों को लेकर मुझे सवाल है, यदि जनता ने समाजवादियों को सरकार बनाने का मौका नहीं दिया तो क्या आप गंगाजल से मुख्यमंत्री कार्यालय साफ करेंगे. शूद्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं एक संत के कहने पर मंदिर में दर्शन करने जा रहा था. पूजा पाठ करने के लिए जा रहा था, तो यह बीजेपी के लोग कौन हैं जो मुझे जाने से मना कर रहे थे. बीजेपी के लोग हमें इसलिए दर्शन करने से मना कर रहे थे, क्योंकि हम समाजवादी लोग पिछड़े दलित हैं. हमें बीजेपी वाले दलित समझते हैं. उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं है. यदि हो तो हमें बताएं कि क्या किसी मुख्यमंत्री का आवास आप धोएंगे. क्या आप किसी को सोच समझकर अपमानित करेंगे.

मुख्यमंत्री जी हर जिले का माफिया भी घोषित करेंःबीजेपी के आरोप एक जिला एक उत्पाद की तरह एक जिला एक अपराधी के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि इस उत्तर प्रदेश में अभी तक कोई ऐसा मुख्यमंत्री नहीं आया होगा जिसने अपने मुकदमे वापस लिया हो. मैं तो यह कहूंगा कि मुख्यमंत्री हर डिस्ट्रिक्ट का माफिया घोषित करें कि माफिया कौन हैं. उन्होंने अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ सहित अन्य जनपदों के टॉप टेन अपराधियों को सूची जारी करने का सवाल सरकार से किया है.

भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर गरीब, किसान, नौजवान और प्रदेश की जनता को तबाह किया

अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर गरीब, किसान, नौजवान और प्रदेश की जनता को तबाह कर दिया है. भाजपा सरकार ने त्योहार के मौके पर गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ा दिए. बसों का किराया बढ़ा दिया. दूध का दाम बढ़ा दिया. अब बिजली की दर बढ़ने जा रही है. आटा, दाल, तेल सभी चीजों के दाम बढ़ गए हैं.

अखिलेश की जनता से अपील, गैस सिलेंडर वाली सांसद को जरूर हराना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान जारी करके कहा कि गैस सिलेण्डर लेकर प्रदर्शन करने वाली अमेठी की सांसद गैस की आसमान छूती कीमतों पर अब मौन हैं. हमारी अमेठी की जनता से अपील है कि इस बार सिलेण्डर वाली सांसद को जरूर हराना. कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है. नौजवानों को नौकरी और रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार झूठ बोल रही है. सरकार बेरोजगारी को लेकर सदन में झूठे आंकड़े देती है.

भाजपा सरकार करती झूठे वादे

भाजपा प्रदेश की जनता को 35 लाख करोड़ के निवेश का सपना दिखा रही है. लेकिन, इन्वेस्टर समिट में जो एमओयू हुआ था उसमें से कितना निवेश हुआ और कितनों को रोजगार मिला, सरकार उसे नहीं बताती है. भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा वादा किया. खाद, कीटनाशक, डीजल के दाम बढ़ गए. खेती का लागत मूल्य दोगुना हो गया लेकिन किसानों की आय नहीं बढ़ी.

भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया

भाजपा गरीब और किसान विरोधी है. यह पूंजीपतियों की समर्थक है और उनके लिए नीतियां बनाती है. भाजपा ने जिस अपने उद्योगपति मित्र को दुनिया में नम्बर दो बनाया था, आज उसकी हालत सबके सामने है. एलआईसी, एसबीआई जैसी अन्य सरकारी संस्थाओं ने जो निवेश किया था, वह पैसा डूब रहा है. भाजपा सरकार इन संस्थाओं के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है. भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.

फोटो सेशन में डिप्टी सीएम के न रहने को लेकर साधा निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा के फोटो सेशन को लेकर ट्वीट किया है. उसमें लिखा है कि दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है. हमारी मांग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये? उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?

ये भी पढ़ेंः Love jihad पर बरेली संगठन का फतवा, इस्लामिक पहचान छिपाकर शादी करने को बताया हराम

Last Updated : Mar 5, 2023, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details