अमेठी: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार से लेकर सामाजिक संगठन हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं. गुरुवार को गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज मुख्यालय में सभी सार्वजनिक स्थानों को सैनेटाइज करवाया.
अमेठी: सपा विधायक ने विधानसभा के हर गली-मोहल्लों को सैनेटाइज कराने का उठाया जिम्मा - covid 19 news
उत्तर प्रदेश के अमेठी में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र को सैनेटाइज कराने का जिम्मा उठाया है. अपने निजी धन से सपा विधायक द्वारा कराए जा रहे इस कार्य की सराहना लोग कर रहे हैं.
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार से पूरे विधानसभा क्षेत्र को सैनेटाइज करने का संकल्प लिया गया है. लाॅकडाउन के नियमों का पूरा पालन करते हुए अमेठी जनपद में कोरोना से कोई प्रभावित न होने पाए, इसका हमने और हमारे साथियों ने संकल्प लिया है.
विधायक ने बताया कि लाॅकडाउन का ध्यान रखकर पूरे गौरीगंज की एक-एक गली-मोहल्ले को सैनेटाइज कराया जा रहा है. गांव, गली और कस्बे के साथ जब तक गौरीगंज का आखिरी घर सैनेटाइज नहीं हो जाता, तब तक कार्य चलता रहेगा.