उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क बनवाने के लिए सपा विधायक ने यूपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा... - सड़क बनवाने के लिए सपा ने प्रदर्शन किया

अमेठी जनपद के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में टूटी सड़क का निर्माण न होने पर सपा विधायक ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सैंकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सड़क बनवाने के लिए सपा विधायक ने यूपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
सड़क बनवाने के लिए सपा विधायक ने यूपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Nov 15, 2021, 6:12 PM IST

अमेठी :सड़क न बनने से नाराज सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सोमवार को यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. क्षेत्र में टूटी सड़क की मरम्मत कराने के लिए सपा विधायक आज सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नारेवाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर सपा विधायक ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

बता दें, कि अमेठी जनपद के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के कादू नाला से थौरी और मुसाफिरखाना से पारा तक की दो सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकीं हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है. साथ ही आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इन्हीं सड़कों को बनवाने के लिए सपा विधायक ने सोमवार को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

सड़क बनवाने के लिए सपा विधायक ने यूपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

कलेक्ट्रेट पहुंचकर सपा नेता/कार्यकर्ताओं ने सड़क की मरम्मत कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सपा विधायक ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया. सपा विधायक ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को पत्र भेजकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की. साथ ही उन्होंने पत्र के माध्यम से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक माह के अंदर सरकार की तरफ से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, तो वह जन सहयोग की मदद से सड़क बनवाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा.

सड़क बनवाने के लिए गिरफ्तार हो चुके हैं सपा विधायक

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह टूटी सड़क बनवाने के लिए काफी दिनों से संघर्ष कर रहे हैं. विधायक इसके लिए धरना भी दे चुके हैं. अभी हाल ही में विधायक ने जनसहयोग से टूटी सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया था. मरम्मत कार्य कराने के दौरान अमेठी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

इसे पढ़ें- अमेठी में सड़क निर्माण को लेकर सियासत तेज, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details