अमेठी :सड़क न बनने से नाराज सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सोमवार को यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. क्षेत्र में टूटी सड़क की मरम्मत कराने के लिए सपा विधायक आज सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नारेवाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर सपा विधायक ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
बता दें, कि अमेठी जनपद के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के कादू नाला से थौरी और मुसाफिरखाना से पारा तक की दो सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकीं हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है. साथ ही आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इन्हीं सड़कों को बनवाने के लिए सपा विधायक ने सोमवार को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
कलेक्ट्रेट पहुंचकर सपा नेता/कार्यकर्ताओं ने सड़क की मरम्मत कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सपा विधायक ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया. सपा विधायक ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को पत्र भेजकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की. साथ ही उन्होंने पत्र के माध्यम से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक माह के अंदर सरकार की तरफ से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, तो वह जन सहयोग की मदद से सड़क बनवाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा.