अमेठी:केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी भीषण उमस भरी गर्मी के बीच अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. सात दिनों के अंदर वह अपने संसदीय क्षेत्र के लगभग 40 गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुईं. इस दौरान 319 बूथों के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान किया. शनिवार को अंतिम दिन वह अमेठी की गलियों में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पर चर्चा के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.
केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी अमेठी संसदीय क्षेत्र कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना है. लेकिन, लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को भारी मतों से हराया था. आगामी चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. बीजेपी हर हाल में इस राजनीतिक किले को अपने कब्जे में लेने के लिए हर संभव कोशिश में लगी गई है. बीजेपी के कद्दावर नेता लगातार अमेठी संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी एक पखवारे से लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा क्षेत्र में डेरा डाली हुई हैं. एक पखवारे के बीच सात दिनों में वह लगातार लोगों से जनसंपर्क करने में लगी हैं. स्मृति ईरानी गांवों में चौपाल लगाकर लोगों से जन संवाद कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रही हैं. बीते सात दिनों में 40 गांवों में अलग-अलग चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही हैं. इस दौरान वह समस्याओं का हल निकालने के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत निर्देश दे रही हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भगवान शिव की मूर्ति के साथ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सलोन क्षेत्र के 319 बूथों पर लोगों की समस्याओं को सुना गया. इसके साथ ही सभी समस्याओं को तुरंत निस्तारण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. उन्होंने बताया कि बीते 7 दिनों में लगभग 1000 हजार समस्याओं का निस्तारण कराया गया. वहीं, स्मृति ईरानी की पहल पर सलोन के किसानों के लिए काशी दर्शन का कार्यक्रम 28 जून से शुरू होगा.
सलोन विधायक अशोक कुमार ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी संसदीय क्षेत्र को अपना परिवार मानती हैं. इस वजह से वह भीषण गर्मी में भी निकलकर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए गांव-गांव पहुंच रही हैं. उन्होंने बताया कि सलोन विधानसभा क्षेत्र में चौपाल कार्यक्रम के अंतिम दिन बटोही में कार्यकर्ता सम्मेलन में टिफिन भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने संवाद किया. उन्होंने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी काशी दर्शन के साथ ही अपने किसान भाइयों को स्वावलंबी बनाने के लिए वहां डेरी, पशु पालन, जैविक खेती व प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम भी तय किया है. इसके अलावा विधान सभा के सभी बूथ अध्यक्ष एक-एक किसान को काशी दर्शन के लिए प्रथम चरण में दर्शन करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री मोहन यादव बोले, देश में 2024 में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरा जम्मू कश्मीर भारत का होगा