उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: सरकार की सद्बुद्धि के लिये कांग्रेस ने किया हवन-पूजन - UP news

प्रदेश में एक के बाद एक लगातार हो रही हत्याओं के बीच कॉंग्रेस यूपी सरकार पर हमलावर हो गई है. शुक्रवार को अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया. अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि जनता अराजकता, भ्रष्टाचार और महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है.

Amethi news
Amethi news

By

Published : Jul 25, 2020, 3:20 PM IST

अमेठी:प्रदेश में इस समय एक के बाद एक लगातार कई अपराध के मामले सामने आए हैं. इसे योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस लगातार योगी सरकार को घेर रही है. अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में फैली अराजकता, भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दों को लेकर अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया. उन्होंने सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया.

अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने शुक्रवार शाम सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश और प्रदेश में अराजकता, भ्रष्टाचार और महंगाई का माहौल बना हुआ है. इससे आम जनमानस काफी परेशान है. केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को ईश्वर सद्बुद्धि दे इसलिए हम कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में सद्बुद्धि यज्ञ कर रहे हैं. यह सद्बुद्धि यज्ञ गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में शाम 5 बजे हुआ.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने संजीत यादव अपहरण और हत्या कांड मामले पर यूपी सरकार पर निशाना साधा.

कानपुर में संजीत यादव हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा की अपहरण व फिरौती के बाद संजीत यादव की हत्या हो जाती है. उत्तर प्रदेश सरकार अपनी कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारियों से एक बार फिर नाकाम दिखाई देती है. ऐसे हालात में प्रदेश में केवल डर का माहौल व्याप्त है. ईश्वर इस निरंकुश सरकार को सद्बुद्धि दे. इसके लिए हवन-अनुष्ठान कर भगवान से प्रार्थना की है कि भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details