अमेठी: भ्रष्टाचार की आंच कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति तक पहुंच गई है. रीता सिंह जनकल्याण समिति की अध्यक्ष ने नियुक्ति मामले में धांधली का आरोप लगाते हुए मामले से संबंधित एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया. जिला अधिकारी अमेठी राकेश कुमार ने मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है.
जिले के सभी ब्लॉक कार्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 13 कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की गई है. इस नियुक्ति के लिए तीन जनवरी को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके बाद 6 जनवरी को भर्ती प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर दिया. इस नियुक्ति को लेकर रीता सिंह ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह सभी नियुक्तियां आउट सोर्सिंग नियमावली के विपरीत है. रीता सिंह जनकल्याण समिति की तरफ से आज कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें इस मामले की शिकायती पत्र सौंपा.
शिकायती पत्र देने के बाद रीता सिंह ने मीडिया को बताया कि जिला पंचायत विभाग में जितनी भी नियुक्तियां होती हैं, सब में व्यापक पैमाने पर अनियमितता की जाती है. जिला पंचायत राज अधिकारी लेन देन करके नियुक्तियां कर देते हैं. इस बार भी आउटसोर्सिंग के जरिए कंपनी कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति में घपले बाजी हुई है.