अमेठी:जनपद में मंगलवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई. चारों मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या घटकर 23 हो गई है.
अमेठी: 4 कोरोना मरीज इलाज के बाद हुए ठीक, निगेटिव आयी रिपोर्ट - jagdishpur police station
यूपी के अमेठी में कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद जिले में अब कोरोना के 23 एक्टिव मरीज बचे हैं.
कोरोना वायरस.
डीएम अरुण कुमार ने बताया कि जनपद में पूर्व में मिले चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसमें से तीन थाना जगदीशपुर के रहने वाले हैं. एक बदलगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
सभी मरीजों को इलाज के लिये पड़ोसी जनपद सुलतानपुर के ब्लॉक कुड़वार में एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल में भेजा गया था. चारों के सैंपल जांच के लिए 17 मई को दोबारा भेजे गए थे. मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.