अमेठी:एमपी-एमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत तीन को दोषी करार करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी. दो दिन पहले इसी मामले में गायत्री का गनर और पीआरओ समेत चार लोग बरी कर दिए गए थे. ईटीवी भारत की टीम ने इस फैसले को लेकर अमेठी के लोगों से बात की. कई लोगों ने अदालत के फैसले को सही बताया, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया.
गैंग रेप एवं पाक्सो के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को न्यायालय ने शुक्रवार को आजीवन का कारवास की सजा अदालत ने सुनायी थी. सजा की खबर सुनते ही मंत्री के परिवार के लोगों और समर्थकों में मातम छा गया. अमेठी से सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पिछले कई वर्षों से जेल में बंद हैं. यह केस एमपी-एमएलए कोर्ट लखनऊ में चल रहा था. बुधवार को न्यायालय ने मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति को दोषी करार दिया था. शुक्रवार को न्यायालय ने गैंग रेप और पाक्सो एक्ट में दोषी पाए जाने पर गायत्री सहित तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी.
ये भी पढ़ें- नया विश्वविद्यालय आजमगढ़ को आर्यमगढ़ में बदल देगा: सीएम योगी आदित्यनाथ