उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: पिछले दो महीनों से कोटेदार ने नहीं बांटे राशन, ग्रामीणों ने काटा हंगामा - ग्रामीणों ने राशन न मिलने पर किया हंगामा

यूपी के अमेठी में ग्रामीणों को पिछले दो महीने से राशन न मिलने पर जमकर हंगामा काटा. ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी.

पिछले दो महीनों से कोटेदार ने नहीं बांटे राशन
पिछले दो महीनों से कोटेदार ने नहीं बांटे राशन

By

Published : Apr 2, 2020, 2:59 PM IST

अमेठी: जिले के हरदोइया गांव में ग्रामीणों को पिछले दो महीने से राशन नहीं दिया गया है. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने गांव में जमकर हंगामा काटा. ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि उन्हें फरवरी और मार्च महीने में राशन नहीं दिया गया है.


दो महीने से नहीं मिला राशन
ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि उन्हें फरवरी और मार्च माह में राशन नहीं दिया गया. कोटेदार कहते हैं कि हम राशन देंगे लेकिन अभी तक हमें नहीं मिला. फरवरी माह में आधे गांव को राशन दिया गया और आधे गांव को नहीं दिया गया. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी.


कुल 267 पात्र गृहस्ती और 97 अंत्योदय कार्ड धारक हैं. फरवरी माह में 15-20 राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिला है. मार्च में 327 राशन कार्ड धारकों को राशन दिया गया है. 40 कार्ड धारक बाकी हैं.
-राम मनोहर, कोटेदार

ग्राम पंचायत हरदोईया की शिकायत ग्राम प्राधान प्रतिनिधि ने की थी. इस सम्बंध में विधायक को जांच के लिए कहा गया था. मैं छुटटी पर था और बीते सोमवार को मुख्यालय आया हूं. यदि शिकायत की पुष्टि होती है तो नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-सीताराम, सप्लाई इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details