अमेठी :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं. इस दौरान शंखनाद के साथ अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. लोगों को अक्षत देकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्रीराम मंदिर हमारे पूर्वजों के 500 साल की तपस्या का परिणाम है. सभी लोग भव्य दीपोत्सव मनाएं. प्रभु श्रीराम का मंदिर हम सबका का स्वाभिमान है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों को अयोध्या का पूजित अक्षत देकर रामलला के दर्शन का आमंत्रण दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का फूल-मालाओं और जय श्री राम के नारे के साथ भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तिलोई विधानसभा के चिलौली गांव में लोगों से मिलकर अयोध्या का पूजित अक्षत देकर आमंत्रण दिया. इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं पुरुष कार्यक्रम में मौजूद रहे.