अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में नवजोत सिंह 'सिद्धू' और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद आज राहुल गांधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. नवजोत सिंह 'सिद्धू' दोपहर दो बजे जगदीशपुर विधानसभा में लाला के बाग पालपुर और शाम चार बजे मुसाफिरखाना के रामलीला मैदान में चुनावी सभा करेंगे. वहीं राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद आज शाम छह बजे बाजार शुकुल की सत्थिन चौराहे विशम्भरपट्टी और जायस में आठ बजे नवगाजी मजार पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे.
अमेठी: गुरुवार को नवजोत सिंह 'सिद्धू' और गुलाम नबी आजाद करेंगे जनसभा - अमेठी
![अमेठी: गुरुवार को नवजोत सिंह 'सिद्धू' और गुलाम नबी आजाद करेंगे जनसभा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3165125-thumbnail-3x2-image.jpg)
अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.
2019-05-02 08:04:51
नवजोत सिंह 'सिद्धू' और गुलाम नबी आजाद जनसभा को करेंगे संबोधित
Last Updated : May 10, 2019, 8:14 PM IST