उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी का आज अमेठी दौरा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित - यूपी न्यूज

राहुल गांधी आज अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. यहां वह तिलोई, सलोन और अमेठी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

etv bharat

By

Published : Apr 22, 2019, 7:47 AM IST

अमेठी : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी तिलोई, सलोन और अमेठी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राहुल गांधी 10 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने आए थे. नामांकन के बाद राहुल गांधी आज अमेठी आ रहे हैं.

राहुल गांधी (फाइल फोटो).

राहुल गांधी सुबह 9:00 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर हवाई जहाज से उतरने के बाद चौबीसी से सड़क मार्ग द्वारा सुरेश कोल्ड स्टोरेज, तिलोई में पूर्वाहन 11:00 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे. यहां से मोहनगंज, जायस होते हुए राहुल गांधी सलोन विधानसभा क्षेत्र की परशदेपुर पहुंचेंगे और 12:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. परशदेपुर के बाद राहुल गांधी करीब 3:30 बजे अमेठी विधानसभा क्षेत्र के भादर ब्लॉक में घोरहा स्थित ग्रामीण स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. अमेठी में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद राहुल गांधी सुलतानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.


राहुल गांधी के नामांकन पत्र की वैधता पर फैसला आज
कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के नामांकन पत्र की वैधता पर सोमवार सुबह 10:30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट में नामांकन की सुनवाई होगी. सुनवाई पूरी होने के बाद इस पर अपना फैसला देंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. शनिवार को नामांकन पत्र की जांच के दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के अफजाल वारिस, सुरेश कुमार शुक्ल, सुरेश चंद्र यादव और ध्रुव लाल ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से लिखित कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के नामाकन पत्र पर अलग-अलग शाच्य देते हुए आपत्ति दर्ज कराई गई थी. जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के अधिवक्ता को आज 10:30 बजे का समय दिया था. राहुल गांधी की ओर से आपत्ति दाखिल करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अपना फैसला सुनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details