अमेठी: सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को अमेठी आएंगे. दौरे पर राहुल गांधी गौरीगंज स्थित निर्मला देवी इंस्टीट्यूट में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार आ रहे हैं.
- गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी से राहुल गांधी 2004, 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव जीते थे.
- 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 55 हजार से अधिक वोटों से राहुल गांधी को हराया था.