उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन प्रियंका का साथ देने अमेठी आ रहे राहुल गांधी...जानिए पदयात्रा के बारे में

करीब ढाई साल बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी दौरे पर पहुंच रहे हैं. अमेठी में 18 दिसंबर को राहुल गांधी बहन व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होंगे.

े्ोि
े्िोे

By

Published : Dec 15, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 8:22 PM IST

अमेठी:करीब ढाई साल बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी दौरे पर पहुंच रहे हैं. अमेठी में 18 दिसंबर को राहुल गांधी बहन व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होंगे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरने का काम करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी ने ही उत्तर प्रदेश की कमान अपनी बहन प्रियंका गांधी के हाथों सौंपी थी जो उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ाने के लिए पूरे जी जान से जुटी हुई हैं.

इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल ने एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में राहुल गांधी बंपर वोटों से कांग्रेस को जीत दिलाएंगे. अमेठी कांग्रेस का गढ़ पहले से भी रहा है और आगे भी रहेगा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन में देश और प्रदेश के किसान परेशान हैं. बेरोजगारी चरम पर है. बेरोजगारी की वजह से नौजवान परेशान हैं. माता एवं बहनें सुरक्षित नहीं है. इन्हीं मुद्दों को लेकर भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा आगामी शनिवार को निकाली जाएगी. इसमें प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri Violence: बेटे पर हत्या का मुकदमा चलने के सवाल पर भड़के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी...यह कह डाला

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हमेशा अमेठी आते रहे हैं. संजय गांधी भी एक बार चुनाव हार गए थे. अमेठी वालों ने उन्हें पुनः अपना स्नेह दिया था.

उन्होंने कहा कि आगामी 18 दिसंबर को रामलीला मैदान जगदीशपुर से पदयात्रा शुरू होकर हरीमऊ तक जाएगी. छह किलोमीटर की इस पदयात्रा में कांग्रेस के कई नेता भी शामिल होंगे. इस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं. उधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी ने कहा कि अमेठी में राहुल गांधी की पदयात्रा से कांग्रेस को काफी जनसमर्थन मिलेगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 15, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details