उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटेल आयोग के गठन से लेकर योगी तक, विकास की नई इबारत लिख रहा पूर्वांचल - अमेठी

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा के कद्दावर नेता विजय विक्रम सिंह ने कहा कि सूबे की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ही नहीं समूचे पूर्वांचल के विकास के लिए कटिबद्ध है. पूर्वांचल विकास की एक नई इबारत लिख रहा है.

विकास की नई इबारत लिख रहा पूर्वांचल
विकास की नई इबारत लिख रहा पूर्वांचल

By

Published : Nov 15, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 12:53 PM IST

अमेठी: पूर्वांचल के विकास के लिए नेहरू द्वारा गठित पटेल आयोग पच्चास वर्ष में भी लागू नहीं हो पाया. उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनते ही पटेल अयोग लागू हो गया. सूबे की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ही नहीं समूचे पूर्वांचल के विकास के लिए कटिबद्ध है. पूर्वांचल विकास की एक नई इबारत लिख रहा है. यह कहना है कि पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह का...पढ़िए खास रिपोर्ट...

विजय विक्रम सिंह ने आगे कहा कि एक दौर था, जब पूर्वांचल गरीबी से जूझ रहा था. गाजीपुर के सांसद विश्वनाथ राय ने पूर्वांचल के गरीबी और पिछड़ेपन का हाल सुनाया था. पूर्वांचल की दयनीय दशा सुनकर पूरी संसद रो उठी थी. उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू पर तंज कसते हुए कहा कि नेहरू जी द्वारा उस समय पटेल आयोग का गठन तो कर दिया गया था. वहीं पटेल आयोग के गठन के 50 साल बाद तक पटेल आयोग की सिफारिशें लागू नहीं हुई थी.

विकास की नई इबारत लिख रहा पूर्वांचल

विजय विक्रम सिंह का मानना है कि 2017 में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली, तो पटेल आयोग की सिफारिशों को लागू किया. उन्होंने आगे कहा कि वह पूर्वांचल जहां पर हजारों लोग, हजारों बच्चे दिमागी बुखार से हर साल बरसात के मौसम में दम तोड़ देते थे. सरकार के अथक प्रयास से जापानी बुखार पर शत प्रतिशत नियंत्रण मिला है. जापानी बुखार अब पूरी तरह नियंत्रण में हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि मुसहर और वनटांगिया जनजाति विकास से कोसों दूर थी. सरकार के प्रयास से उनको विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया. अब उनका जीवन स्तर ठीक है.

उन्होंने आगे कहा कि बलिया जहां पर पर आर्सेनिक युक्त पानी पीने से पता नहीं कितने लोगों की जान चली गई थी. अब बलिया में आर्सेनिक रिमूवल प्लांट लगाए गए हैं. बलिया के लोग अब स्वच्छ जल का लाभ ले रहे हैं. मुंडेरवा और पिपपराइच की चीनी मिलों का पुनरुद्धार किया गया है. पेट्रोल और डीजल से आत्म निर्भरता कम करने के लिए एथेनाल का उत्पादन भी पूर्वांचल में मुंडेरवा और पिपराइच की चीनी मिलों से शुरू हुआ. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ.

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या की भव्य दीपावली, प्रयागराज का भव्य दिव्य कुंभ, प्रयागराज से बनारस का सिक्स लेन हाईवे बनाए गए. उसके साथ ही बनारस से लखनऊ का फोरलेन हाईवे वाया सुलतानपुर से होकर जाता है. आप जिस क्षेत्र में देखेंगे पूर्वांचल के एक-एक जनपद को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर यह सिद्ध किया गया कि पूर्वांचल अब पिछड़ा नहीं है. अब पूर्वांचल विकास की नई इबारत लिख रहा है.

इसे भी पढ़ें-UP के साथ ही अब बिहार के लिए भी लाइफ लाइन बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, ये है रूट मैप

विजय विक्रम सिंह ने कहा कि आज पूर्वांचल में गाजीपुर, चंदौली की सब्जियां विदेशों में निर्यात हो रही है. बनारस का लंगड़ा आम आज विदेशों में उसका निर्यात हो रहा है. कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना है. वन डिस्ट्रक्ट वन प्रोडक्ट के तहत जो पर्यटन की अपार संभावनाएं थी. पूर्वांचल को उससे जोड़ा जा रहा है. अब हमारा पूर्वांचल पिछड़ा नहीं रहा है. हमारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के विकास को एक नई रफ्तार देने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पूर्वांचल जहां पर उत्तर प्रदेश की लगभग 35 से 40 प्रतिशत आबादी निवास करती है. वो पूर्वांचल अब प्रदेश के विकास को एक नई दिशा दे रहा है. इसके लिए सीएम योगी और पीएम मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार है. उन्होंने सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि विकास योजनाएं क्रियान्वित हो रही है. सरकार आम जनमानस के लाभ के लिए कार्य कर रही है. लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 15, 2021, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details