अमेठी: बीते दिनों विकासखंड मुसाफिरखाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स की महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के कारण मौत हो गई थी. इसे लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.
अमेठी: कोरोना संक्रमित की मौत, प्रियंका गांधी ने जताया शोक - कोरोना संक्रमित की मौत पर प्रियंका की शोक संवेदना
यूपी के अमेठी में रहने वाले एक शख्स की कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र के मुंबई में मौत हो गई थी. जिस पर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
प्रियंका गांधी
परिजनों को आर्थिक सहायता
कोतवाली क्षेत्र के गांव भीखीपुर निवासी 41 वर्षीय विनोद कुमार यादव की कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने से मुंबई में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. विनोद की मौत के बाद बेसहारा परिवार की कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने शोक जताते हुए परिजनों की आर्थिक सहायता की. वहीं, प्रियंका गांधी ने जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के माध्यम से भेजे पत्र में परिवार के सहयोग का आश्वासन दिया है.