अमेठी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर अमेठी और रायबरेली के जिलाधिकारी से बाहर के राज्यों से आए श्रमिकों की सूची मांगी है, ताकि उन्हें किराए का भुगतान किया जा सके. बता दें कि गुरुवार को अमेठी रेलवे स्टेशन पर साबरमती से 1212 श्रमिकों को लेकर ट्रेन पहुंची थी. इसमें 282 लोग अमेठी के रहने वाले थे.
प्रियंका गांधी ने श्रमिकों को किराए के पैसे देने के लिए अमेठी-रायबरेली के डीएम से मांगी सूची - priyanka gandhi tweet for laborers
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर अमेठी और रायबरेली के जिलाधिकारी से बाहर के राज्यों से आए श्रमिकों की सूची मांगी है. ताकि उन्हें किराए का भुगतान किया जा सके.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जिला कांग्रेस के प्रक्क्ता अनिल सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके माध्यम से श्रमिकों का रेल किराया कांग्रेस वहन करेगी. उन्होंने बताया कि साबरमती गुजरात से आने वाली ट्रेन में अमेठी के 282 लोग थे. 4 मई को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किसानों, मजदूरों, असहायों का सदैव साथ देने की परंपरा को निभाते हुए किराया व्यय करने की घोषणा की थी. इसके तहत हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
अनिल सिंह ने बताया कि अमेठी के श्रमिक, मजदूर हेल्पलाइन नंबर 8795834675 व 9415610734 पर अपना टिकट, पूरा पता व्हाट्सएप करें. हम किराया वापस करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.