उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: मॉडल प्राइमरी स्कूल जहां होती है हाईटेक पढ़ाई, प्रधानाध्यक सैलरी से खर्च करते हैं पैसे - education with smart class

अमेठी का एक मॉडल प्राइमरी स्कूल ऐसा भी जहां बच्चे स्मार्ट कलास की मदद से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. दरअसल प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों की मदद से बच्चों को कॉपी, डायरी और आई कार्ड जैसी तमाम चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिससे बच्चों के पठन-पाठन में किसी प्रकार की कोई कमी न हो.

अमेठी का मॉडल प्राइमरी स्कूल

By

Published : Apr 2, 2019, 11:01 AM IST

अमेठी : जनपद अमेठी के संग्रामपुर के मधुपुर में स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल के बच्चे स्मार्ट क्लास की मदद लेकर हाईटेक तरीके से पढ़ाई तो करते ही थे, लेकिन इस नए सत्र से बच्चों को हाईटेक पढ़ाई के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुणेश प्रताप सिंह और स्कूल के स्टाफ की मदद से बच्चों को कॉपी, डायरी और आई कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. जहां बच्चों को पढ़ने में कोई असुविधा न हो.

अमेठी: मॉडल प्राइमरी स्कूल जहां होती है हाईटेक पढ़ाई

बता दें कि स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुणेश प्रताप सिंह बच्चों को हाईटेक पढ़ाई के साथ खेल में भी रुचि रखने की लिए बच्चों को प्रेरित करते रहते हैं. इसलिए स्कूल के ग्राउंड में बच्चों के लिए पार्क, बैटमिंटन कोर्ट का भी नए सत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी से फीता काटकर शुभारम्भ करवाया. जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी सकें. प्रधानाध्यक अरुणेश प्रताप सिंह का सपना है की इनका स्कूल कॉन्वेंट स्कूल की तरह हो इसलिए बच्चों को डायरी के माध्यम से उनके डे-टू-डे एक्टिविटी से बच्चों के माता-पिता व गार्जियन से समन्वय स्थापित करेंगे. जिससे बच्चों को और उनके माता-पिता को कोई असुविधा न हो. बता दे कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल के प्रधानाध्यक अपने सैलरी का चालीस प्रतिशत राशि स्कूल और बच्चो के सुविधा पर खर्च करते हैं.

विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुणेश प्रताप सिंह के अथक प्रयास और अभिनव प्रयोग से निश्चित रूप से बच्चों के दिलों में उत्साह भरेगा और बच्चों के नामांकन में वृद्धि भी दिखाई देगी. बच्चों के शैक्षणिक स्तर में भी सुधार होगा. जनपद में हमारा यह मॉडल स्कूल पूरी तरह से प्रयासरत है जैसे कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को डायरी वह कॉपी दी जाती है और बच्चों में डे-टुडे एक्टिविटी अंकित रहती है, जिससे उनके अभिभावक देख सकते हैं. इस विद्यालय की सफलता निश्चित रूप से अन्य विद्यालयों में पहुंचाने में मदद होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details