अमेठी:जनपद में आज दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची, जहां पोस्टर वार देखने को मिला. इस दौरान जगह-जगह पर स्मृति के खिलाफ विवादित पोस्टर देखने को मिले.
अमेठी आगमन पर स्मृति ईरानी के खिलाफ लगे पोस्टर
उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्मृति ईरानी के आगमन पर पोस्टर वार शुरू हो गया है. ये पोस्टर मुसाफिरखाना से लेकर गौरीगंज मार्ग तक लगे हुए हैं.
पोस्टर वार.
पोस्टर में लिखा गया है कि "अमेठी का अपमान करने वाली सांसद स्मृति ईरानी आप बताइए कि आपने अमेठी में कहां पर किसानों को कीचड़ से अनाज चुनते हुए देखा."
- स्मृति ईरानी के अमेठी आगमन पर शुरू हुआ पोस्टर वार.
- विवादित टिप्पणी के ये पोस्टर मुसाफिरखाना से गौरीगंज मार्ग तक लगे हुए हैं.
- पोस्टर में निवेदक के रूप में जयबहादुर यादव नाम के एक युवक ने अपना नाम भी लिख रखा है.