उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी : निष्पक्ष मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान के लिए जिले में बनाए गए 1963 बूथों पर 1518 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है.

By

Published : May 5, 2019, 4:30 PM IST

जानाकरी जिला निर्वाचन अधिकारी.

अमेठी : जिले में सोमवार को पांचवें चरण के लिए मतदान होना है. इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय से कुल 1518 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी.
  • अमेठी लोकसभा सीट के लिए 1518 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है और ये पोलिंग पार्टियां चार विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित हैं.
  • एक विधानसभा सीट सलोन रायबरेली से और जगदीशपुर के 72 बूथ सुल्तानपुर से संचालित हो रहे हैं.
  • अमेठी लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 1741031 हैं. इनमे 9,22,173 पुरुष मतदाता, 8,18,709 महिला मतदाता, 7,567 दिव्यांग मतदाता, 145 थर्ड जेंडर और 15,375 नये वोटर्स हैं.
  • अमेठी लोकसभा सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर, तिलोई, सलोन शामिल हैं.
  • मतदान के लिए 1963 बूथ और 1124 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अमेठी लोकसभा सीट को कुल 120 सेक्टर, 12 जोन में बांटा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details