अमेठी: न्यू वेहिकल एक्ट के लागू होने और पंद्रह दिन के यातायात अभियान को लेकर अमेठी पुलिस सक्रिय है. ऐसे में वाहन चालकों के एल्कोहल की जांच के लिए अब अमेठी पुलिस बिल्कुल तैयार है. इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अमेठी और गौरीगंज थाने के सब-इंस्पेक्टर और ट्रैफिक कर्मचारियों को ब्रेथ एनेलाइजर का प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों की जांच की जाएगी कि वाहन चालक शराब के नशे में तो नहीं वाहन चला रहा है.
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अमेठी और गौरीगंज थाने के सब-इंस्पेक्टर और ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को ब्रेथ एनालाइजर का प्रशिक्षण दिया गया.
- इस प्रशिक्षण में ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से शराब के नशे में वाहन चलाने वालों की चेकिंग की जाएगी.
- प्रशिक्षण में बताया गया कि ब्रेथ एनालाइजर डिवाइस कैसे काम करता है और किस प्रकार से इससे चालन काटा जाएगा.