उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश और सिपाही घायल - amethi police

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इस मुठभेड़ में इनामी बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

पुलिस मुठभेड़.
पुलिस मुठभेड़.

By

Published : Jul 22, 2020, 1:21 PM IST

अमेठी:जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात एक मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं गोली लगने से वह घायल हो गया. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. घायल सिपाही को सुलतानपुर रेफर कर दिया गया है..

जिले में जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के कादूनाला के पास बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अनिल सिंह गोली लगने से घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दोनों की हालत को गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने सुलतानपुर रेफर कर दिया है. घायल बदमाश अनिल सिंह उर्फ विधायक बलिया जिले का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि 2018 से वह हत्या के मामले में फरार चल रहा था. यूपी पुलिस इस फरार बदमाश की तलाश कर रही थी. वहीं इस मामले में कोई भी अधिकारी अभी कुछ कहने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details