अमेठीःजिले के जामो थाना क्षेत्र (jamo poplice station) में अपराधियों के घर दबिश देने गई पुलिस पर अपराधियों के परिजनों ने हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस टीम(police team) अपराधियों को दबोचने के बजाय अपनी जान बचाकर भाग निकली. पुलिस पर हमला (attack on police) करने वाले अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है. घटना दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नही कर पाई है.
दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपी फरार - पुलिस अधीक्षक इलामरन
अमेठी में अपराधी के घर दबिश देने गई पुलिस पर अपराधी के परिजनों ने हमला बोल दिया. इसके बाद पुलिस अपराधी को वहीं छोड़कर वापस चली गई.
थाना पुलिस के मुताबिक, जामो थाना क्षेत्र(jamo poplice station) के गौतमपुर गांव(gautampur village) निवासी रंजीत कनौजिया के घर पुलिस टीम शुक्रवार को दबिश देने गई गई थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर गुंडा एक्ट व अन्य धाराओं में वांछित चल रहे रंजीत कनौजिया को दबोच लिया, जिस पर रंजीत पुलिस के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा.
वहीं, पुलिस टीम को देखते ही रंजीत के परिवार वाले पुलिस टीम से भिड़ गए. इसके बाद पुलिस, अपराधी को वहीं छोड़कर वापस चली गई. पुलिस अधीक्षक इलामरन ने बताया कि मामला संज्ञान में है. मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः लूट के प्रयास में असंतुलित होकर गिरी बाइक, दो महिलाएं घायल