अमेठी:छेड़छाड़ की शिकार हुई महिला मजदूर न्याय के लिए थाने की परिक्रमा कर रही है. वहीं, जिले की पुलिस से महिला को न्याय नहीं मिल पा रहा है. पीड़िता के पति का कहना है कि उसने पुलिस में शिकायत किया तो पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कहकर एफआईआर तक दर्ज नहीं किया. घटना के बाद से ही परिवार दहशत में है.
दरअसल, यह घटना जिले के अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़ित महिला ने बताया कि गांव के रहने वाले सतेंद्र पुत्र लालबहादुर शनिवार को रात करीब 3 बजे उसके घर में घुस आया. घर में घुसने के बाद आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और देखते ही देखते उसने उसका मुंह दबा दिया. हालांकि, जब उसने शोर मचाया तो आरोपी सतेंद्र दीवार कूदकर भाग निकला. वहीं, रविवार को इस घटना की तहरीर देने के लिए थाने पहुंची पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हुई.