उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में पुलिस ने गैंगस्टर का मकान किया सीज

अमेठी में पुलिस ने एक गैंगस्टर का मकान सीज कर दिया है. मकान की कीमत 71.39 लाख रुपए बताई जा रही है.

गैंगस्टर का मकान पुलिस ने किया सीज
गैंगस्टर का मकान पुलिस ने किया सीज

By

Published : May 1, 2022, 9:00 PM IST

अमेठीः जिले में पुलिस ने ककवा रोड स्थित एक गैंगस्टर का मकान सीज कर दिया है. मकान की कीमत 71.39 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने गैंगस्टर की गाड़ी भी कुर्क कर दी है.

बीते वर्ष अक्टूबर में मुंशीगंज बाजार से घर जा रहे थाना क्षेत्र के पश्चिम दुआरा निवासी सेवानिवृत्त फौजी संतोष सिंह की पिकप से रौंदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए पश्चिम दुआरा निवासी विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन सिंह व पिकप चालक भुसियावां निवासी श्याम बिहारी शुक्ल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गल्लन सिंह के भाई उदय प्रताप सिंह को भी हत्याभियुक्त बनाया गया था. मामले में पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने फरवरी 2022 में अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी.

इसकी विवेचना कर रहे प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज अंगद सिंह रविवार को प्रभारी निरीक्षक अमेठी उमाकांत शुक्ल व तहसीलदार अमेठी बृजमोहन के साथ रायपुर फुलवारी में अभियुक्त विजय प्रताप सिंह के घर पहुंचे. उसका मकान सीज कर दिया. पुलिस ने एक वाहन भी सीज कर दिया. प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह ने बताया कि लगभग 92 लाख कीमत के मकान व ट्रक को कुर्क करने के डीएम के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई की गई है. गैंगस्टर के दूसरे अभियुक्त श्याम बिहारी शुक्ल की 3.95 लाख कीमत की पिकप भी कुर्क की गई है.
वहीं, अभियुक्त विजय प्रताप सिंह की पत्नी सुधा सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर कुर्क किए गए मकान को अपनी कमाई का बताया है. उनका कहना है कि वर्ष 2010 से ही उनकी अपने पति से अनबन चल रही है. वर्ष 2011 में उनके ससुर ने जमीन खरीद कर दो कमरे बनवाए थे. बाद में उसने धीरे-धीरे मकान बनवाया. सुधा सिंह का कहना है कि वह आयकरदाता है और ठेकेदारी करती है. साथ ही दो शराब के ठेके भी हैं. मकान कुर्क होने से दो बेटियों और एक बेटे के रहने व पढ़ाई की समस्या खड़ी हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details