अमेठी: पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने असलहा बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 10 अवैध असलहों समेत भारी मात्रा में असलहा बनाने के औजार बरामद किए हैं. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक फेसबुक पर एक युवक का असलहा के साथ फोटो वायरल हो रहा था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो पाया कि युवक के तार असलहा फैक्ट्री से जुड़े हुए हैं. युवक के जरिए पुलिस अवैध फैक्ट्री संचालक आरोपियों तक पहुंच गई. जिसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के सरैया सुल्तानपुर मोड़ पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक खंडहर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने खंडहर के अंदर अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-STF ने एक लाख के इनामी बदमाश को MP से किया गिरफ्तार, 18 साल से था फरार