महिला दारोगा की खुदकुशी मामले में पुलिस ने उठाया पर्दा
17:32 April 26
अमेठी : महिला दारोगा की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि खुदकुशी करने से पहले महिला दारोगा की अलीगढ़ के एक शिक्षक से फोन पर नोंकझोंक हुई थी. उसके बाद महिला दारोगा ने खुदकुशी की थी. गौरतलब है कि दारोगा ने 22 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.
खुदकुशी करने से पहले महिला दारोगा की एक शिक्षक से हुई थी नोंकझोंक
बीते 22 अप्रैल को महिला दारोगा रश्मि यादव ने पंखे में फांसी का फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किए युवक पर महिला दारोगा को खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि दारोगा ने आत्महत्या करने से पहले अलीगढ़ जिले के निवासी शिक्षक सुरेन्द्र सिंह से महिला दारोगा रश्मि की फोन पर नोंकझोंक हुई थी. इसके बाद ही महिला ने आत्महत्या की है.
इसे पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की हुई कोर्ट में सुनवाई, जानें क्या हुआ तय