उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 34 लोगों को हिरासत में लिया - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 34 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 34 लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं 27 मोटरसाइकिल और एक बोलेरो को सीज किया गया है.

34 लोग गिरफ्तार
34 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2020, 7:16 PM IST

अमेठी: कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. प्रशासन की ओर से भी लगातार जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है. कई जगह देखा गया कि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, जिनसे पुलिस सख्ती से निपट रही है. कुछ लोग न तो लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और न ही पुलिस की बात सुनने को तैयार हैं. ऐसे लोगों से अमेठी पुलिस भी अब सख्ती से निपट रही है.

मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गुरुवार को 34 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की. बता दें कि लॉकडाउन के चलते धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 34 लोगों के खिलाफ मुसाफिरखाना पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने 27 मोटरसाइकिल और 1 बोलरो गाड़ी को सीज भी किया है.

कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि लगातार हम देख रहे हैं कि लोग बिना किसी काम के ही सड़कों पर मोटरसाइकिल लेकर निकल रहे हैं. जब उनसे पूछताछ की जाती है तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ रहते हैं. ऐसे में बाजार में काफी भीड़ हो जाती है, जिसके बाद हमने यह कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details