अमेठी:जनपद की एसओजी टीम और फुर्सतगंज थाने की पुलिस को संयुक्त रूप से बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. मुखबिर से सूचना पर पुलिस की वर्दी में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 4 लुटेरों को फुर्सतगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तरौना के पास से धर दबोचा.
अमेठी: घटना को अंजाम देने के पहले धरे गए बदमाश, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा - अमेठी की खबरें
पुलिस ने तरौना गांव के पास छोटी माइनर पुलिया के किनारे से 4 संदिग्धों को हथियार समेत गिरफ्तार किया. यह सभी बदमाश पुलिस की वर्दी में कानपुर के एक बड़े व्यापारी के साथ लूट की घटना को उन्नाव में अंजाम देने वाले थे.
लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाला गिरोह गिरफ्तार
जानें क्या है पूरा मामला
- पुलिस ने तरौना गांव के पास से 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया.
- पुलिस ने छोटी माइनर पुलिया के किनारे से 4 संदिग्धों को हथियार समेत गिरफ्तार किया.
- पुलिस ने मौके से2 गाड़ी और एक बाइक भी बरामद की है.
- ये चारों लोग पुलिस की वर्दी में उन्नव में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.
- पूछताछ करने पर लुटेरों ने बताया कि कानपुर के एक बड़े व्यापारी से उन्नाव में करोड़ों रुपये लूटने वाले थे.